हैदराबाद: उत्तर प्रदेश में राणा सांगा को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान से शुरू हुआ यह विवाद अब संसद से लेकर सड़कों तक पहुंच गया है। बुधवार (26 मार्च) को आगरा में सुमन के आवास पर जमकर हंगामा हुआ। अब इस मसले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नया बयान देकर हलचल मचा दी है। ओवैसी ने दावा किया कि बाबर को भारत राणा सांगा और इब्राहिम लोदी के भाई ने मिलकर बुलाया था। उनके इस बयान से सियासी तूफान और तेज होने के आसार हैं।
ओवैसी ने क्या कहा?
शुक्रवार को हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने यह बात कही। AIMIM ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसे शेयर किया है। ओवैसी ने कहा, “बाबर को किसने बुलाया? यह सबको पता है। इब्राहिम लोदी का भाई और राणा सांगा ने उसे बुलाया था। लेकिन जीत के बाद बाबर की नीयत खराब हो गई। उसने कहा, अब मैं यहीं रहूंगा।” ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, “वो नहीं गया तो इसमें मेरी क्या जिम्मेदारी?” साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वाले बयान का जिक्र करते हुए पूछा, “क्या सबको नौकरी मिल रही है?” इस बहाने ओवैसी ने बीजेपी को भी घेरा।
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
यह पूरा मामला तब गरमाया जब सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को “गद्दार” कह दिया। उन्होंने कहा कि बाबर को भारत लाने में उनकी भूमिका थी। इस बयान से संसद से लेकर बाहर तक हंगामा मच गया। बीजेपी ने इसे राजपूतों और हिंदू समुदाय का अपमान बताया। इतिहास में राणा सांगा को वीर योद्धा के तौर पर जाना जाता है, इसलिए यह मुद्दा और संवेदनशील हो गया। उनकी वीरता की कहानियां आज भी मशहूर हैं।