पटना पहुचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने के सवाल पर बड़ी बात कही दी है। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है तब से देशद्रोहियों पर कार्रवाई हो रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में देश से आतंकवाद का लगभग सफाया हो गया है।
26\11 के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर भारत लाया जा रहा है। भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वैसे देशद्रोहियों को चुन-चुनकर भारत लाया जाएगा, अब सबका सफाया होगा। वहीं सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल है और उसके स्तर पर कार्रवाई हो रही है, सबको गिरफ्तार किया जा रहा है।
NEET पेपर लीक : संजीव मुखिया का पता बताने वाले को 3 लाख रुपये देगी बिहार पुलिस..
26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि अपराधी दुनिया में कहीं भी छिपे हों, जिन्होंने भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचा है, उन्हें हर हालत में सजा मिलेगा। तहव्वुर राणा को लाने का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि अगर इस साजिश में कोई भारतीय एंगल है वो भी पता चलेगा। जिन साजिशकर्ताओं को हम अंजाम तक नहीं पहुंचा सके हैं, वो भी अपने अंजाम तक पहुंचेंगे।
वहीं 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “ये स्वागत योग्य है। देश उस बर्बर हिंसा को भूला नहीं है। साथ ही राजद सांसद ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब आर्थिक अपराध करके जो भागे हैं उनकी बारी होनी चाहिए। उनमें भी ढील नहीं होनी चाहिए। राजद सांसद का इशारा विजय माल्या, नीरव मोदी की और था।