बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन चुनावी रणभेरी बजने से पहले ही नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भागलपुर में ‘मखाना बोर्ड’ बनाए जाने का ऐलान किया और खुद को बिहार से जोड़ते हुए कहा कि वे साल में 300 दिन मखाना खाते हैं। उनके इस बयान के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जोरदार तंज कसा है।
यह भी पढ़ें : Breaking दिलीप जायसवाल ने दिया नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा
लालू यादव ने कहा- “अगली बार 350 दिन बिहारी भूंजा खाएंगे!”
लालू प्रसाद यादव ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल पर पीएम मोदी के बयान पर चुटकी लेते हुए लिखा—
“अबकी बार तो हमारे सवालों पर PM ने साल में 300 दिन ही मखाना खाने की बात कही है। अगली बार 350 दिन ‘बिहारी भूंजा’ खाएंगे।
100 दिन भागलपुरी सिल्क पहनेंगे।
गंगा मैया में डुबकी लगाएंगे।
जानकी मैया के मंदिर जाएंगे।
बिहार से बचपन का रिश्ता स्थापित करेंगे।
मधुबनी पेंटिंग्स का गमछा या कुर्ता पहनेंगे।
भोजपुरी, मगही, अंगिका, बज्जिका, सुरजापुरी और मैथिली भाषा की 2-4 उधारी लाइनों से संबोधन की शुरुआत करेंगे।
जननायक कर्पूरी ठाकुर जी, लोकनायक जयप्रकाश जी और अन्य महापुरुषों से संबंध बताएंगे।”
लालू के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में नया तंज-युद्ध छिड़ गया है।