नागपुर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि ये संगठन देश की सामाजिक एकता को कमजोर कर रहे हैं और देश की आर्थिक प्रगति में बाधा बन रहे हैं।
सांसद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बजरंग दल और विहिप को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है। इनके कार्यकर्ता आए दिन देश में हिंसा और तनाव फैलाते हैं। अगर सरकार सच में देशहित में सोच रही है तो इन संगठनों को तत्काल बैन करे।
नागपुर में सांप्रदायिक हिंसा, 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के नागपुर में 17 मार्च को दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी। देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को शहर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाना पड़ा। एफआईआर के मुताबिक, उपद्रवियों ने न केवल पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके बल्कि लोहे की रॉड और कुल्हाड़ियों से भी हमला किया। इस घटना के बाद शहर में भारी तनाव व्याप्त है।
पुलिस ने 51 लोगों को नामजद किया है, जिनमें कई नाबालिग भी शामिल हैं। सभी आरोपी जाफर नगर, ताजबाग, मोमिनपुरा और भलादपुरा इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
‘योगी मॉडल’ की मांग पर भी बोले पप्पू यादव
इस बीच बिहार में भी अपराध और हिंसा को लेकर सियासी बहस तेज हो गई है। जेडीयू नेता संजीव कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रदेश में अपराधियों से निपटने के लिए ‘योगी मॉडल’ अपनाने की मांग की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि कोई योगी मॉडल नहीं होता। अपराधी तो अपराधी होता है, उसे जाति या धर्म के आधार पर नहीं देखा जाना चाहिए। कानून को निष्पक्षता से काम करना चाहिए।