बिहार में अपराध को लेकर सियासत लगातार गर्माती जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने के बाद, सत्ता पक्ष के नेता हमलावर हो गए हैं। जेडीयू और भाजपा के नेताओं ने न सिर्फ राबड़ी देवी को आड़े हाथों लिया, बल्कि तेज प्रताप यादव के होली के दौरान किए गए कथित व्यवहार को भी कटघरे में खड़ा कर दिया।
जदयू ने दिया करारा जवाब
मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने राबड़ी देवी पर पलटवार करते हुए कहा, “पहले लालू परिवार को अपने घर के अंदर झांककर देखना चाहिए। तेज प्रताप यादव ने होली के दिन जिस तरह कानून के साथ खिलवाड़ किया, उस पर पहले राजद को जवाब देना चाहिए।”
वहीं, बिहार सरकार के मंत्री जमा खां ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। इसलिए वे अपराध को लेकर बेवजह सवाल खड़े कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून का राज स्थापित किया है और बिहार में कानून व्यवस्था मजबूत है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “2025 विधानसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए विपक्षी दल जनता की सुर्खियों में बने रहने के लिए अपराध का हौवा खड़ा कर रहे हैं। यदि वे ऐसे बयान नहीं देंगे, तो विपक्ष पूरी तरह ‘जोड़ी पर आउट’ हो जाएगा।”
भाजपा ने भी साधा निशाना
भाजपा नेताओं ने भी बढ़ते अपराध को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। विधायक पवन जायसवाल ने कहा, “पुलिस के पास पूरी ताकत है और जरूरत पड़ने पर वह एनकाउंटर भी कर सकती है।” वहीं, भाजपा विधायक सुनीता कुमारी ने होली के दिन हुई आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार मामले की जांच करवा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।