आयकर विभाग ने टैक्स में हेराफेरी के मामले में बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी के साले अजय कुमार उर्फ कारू सिंह के ठिकानों पर गुरुवार से लेकर शुक्रवार तक छापेमारी की। आयकर सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में आयकर को करीब एक करोड़ से अधिक कैश, पचास लाख से अधिक की ज्वैलरी और 25 करोड़ के बोगस एक्सपेंस के बिल मिले हैं।अजय सिंह के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गयी थी। आयकर सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान दर्जन भर बैंक खाते, वित्तीय लेनदेन से जुड़े दस्तावेज, कई जगह पर जमीन-जायदाद के कागजात भी बरामद किए गए हैं। आकलन के बाद इसमें बढ़ोतरी की संभावना है।
सरकारी ठेकेदारी का है बड़ा कारोबार
कारू सिंह की केएस कंस्ट्रक्शन कंपनी सरिया की फैक्ट्री के अलावा ओडिशा में खनन के साथ-साथ रियल एस्टेट के क्षेत्र में भी कारोबार करती है। साथ ही जल संसाधन विभाग समेत कुछ अन्य विभागों में भी सरकारी ठेकेदारी का काफी बड़ा कारोबार है। छापेमारी में आयकर के 200 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया था। उनकी सुरक्षा में 50 केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के जवान तैनात किये गये थे।
आयकर की छापेमारी पर बोले मंत्री विजय कुमार चौधरी
आयकर की छापेमारी पर राज्य के वित्त, वाणिज्य और संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को कहा था कि केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बिहार में आज विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने वाली है। उन्होंने संभावना जतायी है कि बैठक को प्रभावित करने के उद्देश्य से इडी और आइटी की टीम को भेजा गया है। चौधरी ने कहा कि केंद्र को जो करना है कर ले, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। मेरे संबंधी अजय कुमार लंबे समय से कारोबार में हैं और बिहार में सबसे अधिक टैक्स देने वाले लोगों में से एक हैं। ऐसे में लोगों ने क्यों उनके यहां इडी व आयकर की टीम को भेजा है, यह समझ से परे है।