मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में बिजली सब्सिडी की राशि जारी करने की मंजूरी मिल गई है। राज्य सरकार यह राशि एनटीपीसी को भुगतान करेगी। राशि आरबीआई के माध्यम से एनटीपीसी को भुगतान किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार के तरफ से 13 हजार करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी मिली है। सरकार के इस निर्णय के बाद उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी। सभी तरह की श्रेणियों को मिला दें तो उपभोक्ताओं को थोडा कम बिजली बिल का भुगतान करना होगा। हालांकि पहले की तरह ही इस बार भी सरकार ने गांव, गरीबों व किसानों पर मेहरबानी दिखाई है। सबसे अधिक अनुदान किसानों और गरीबों को ही दिया जा रहा है।