बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के कुल 54 उम्मीदवारों में 20 उम्मीदवार कराेड़पति हैं. उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.79 करोड़ रुपये की है. 13 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यानी कुल उम्मीदवारों में से 24 प्रतिशत पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. इनमें 12 यानी 22 प्रतिशत उम्मीदवारों पर गंभीर किस्म के आपराधिक मामले दर्ज हैं. एडीआर की ताजा रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है. तीसरे चरण में अररिया, झंझारपुर,खगड़िया,मधेपुरा और सुपौल में सात मई को चुनाव होना है.
राजद के तीन, भाजपा, जदयू के एक-एक उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामले
रिपोर्ट के अनुसार तीसरे चरण की पांच सीटों में से राजद ने तीन जगहों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें सभी तीनों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि, जदयू, भाजपा, वीआइपी और बसपा के एक-एक उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. तीसरे चरण के कुल 54 उम्मीदवारों में जदयू और राजद के तीन-तीन उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि भाजपा, भाकपा माले, वीआइपी और लोजपा रामविलास के एक-एक उम्मीदवार करोड़पति हैं.
सभी दलों के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति दो करोड़ रुपये
जदयू के तीन उम्मीदवारों की औसत संपत्ति छह करोड़ से अधिक है. जबकि, राजद के तीन उम्मीदवारों की संपत्ति पांच करोड़ रुपये से अधिक है. बसपा के उम्मीदवारों की संपत्ति साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक है. वहीं, भाजपा के एक उम्मीदवार की औसत संपत्ति एक करोड़ रुपये है. उधर, भाकपा माले के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति दो करोड़ रुपये से अधिक है. वीआइपी उम्मीदवार की औसत संपत्ति सात करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि लोजपा रामविलास के उम्मीदवार की औसत संपत्ति पांच करोड़ रुपये है. औसत सभी दलों के उम्मीदवारों की संपत्ति दो करोड़ रुपये है.