लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJPR) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मोदी कैबिनेट के मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) का कल पटना एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ, राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पटना पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है। दूसरी बार मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। इसके लिए मैं पार्टी के तमाम साथियों का तमाम कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं, और विश्वास दिलाता हूं कि अगले 5 सालों में पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाउंगा।
इस दौरान लोजपा आर में टूट को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये लोग झूठ का अफवाह फैला कर डराने की कोशिश कर रहे हैं। कोई नेता भाजपा के संपर्क में है इस सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी के सांसद खुद इस बात का स्पष्टीकरण दे चुके हैं। कार्यक्रम में मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर भी उन्हीं लोगों के सहमति थी। जो लोग सोचते हैं कि इस तरीके की सोच या इस तरीके के रयूमर्स को हवा देकर चिराग पासवान को डरा दिया जाएगा तो यह काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ेगी।
जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ने की तैयारी में चिराग पासवान! इकाई के प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात
दरअसल, लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने ने दावा किया है कि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी रामविलास के 3 सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं। तीनो सांसद एक-एक कर पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं। ये दावा किया है, राजद विधायक मुकेश रोशन ने। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का ये इतिहास रहा है, पहले अपने ही सहयोगी दल वीआईपी के तीन विधायक तोड़ दिए, चिराग पासवान की पार्टी और 5 सांसद तोड़ दिए। नीतीश कुमार की पार्टी को तोड़ने के लिए वो पूरी कोशिश किए। अब चिराग पासवान आंख दिखा रहे हैं, तो बीजेपी उनकी पार्टी के सांसद तोड़ने मे लगी हुई है।
मुकेश रोशन ने कहा, ‘चिराग जी के पास अभी भी मौका है, उन्हें तेजस्वी जी का साथ देना चाहिए। चिराग जी अगर बिहार के विकास की बात करते हैं, तो उन्हें तेजस्वी यादव का साथ देना चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा कि अगर बिहार का विकास करना है, तो चिराग पासवान और तेजस्वी यादव को एक साथ आना होगा। तेजस्वी यादव ने 17 महीने मे बिहार मे रोजगार और नौकरी की लाइन लगा दी थी। अगर चिराग और तेजस्वी एक साथ आते हैं, तो बिहार में उन्हें कोई नहीं हरा पाएगा।
‘RJD नेताओं की जप्त होगी जमानत…’
मुकेश रोशन के बयान पर पलटवार करते हुए, नीतीश सरकार में मंत्री और जेडीयू लीडर जमा खान ने कहा, ‘2025 में आरजेडी के नेताओं की जमानत जप्त हो जाएगी। एनडीए मजबूत है, आरजेडी वाले बौखला कर ऐसे बयान दे रहे हैं। 2025 में एनडीए साथ में चुनाव लड़ेगा और जीतेगा। वहीं जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी के संपर्क में कोई नही है, इसलिए वो लोग बौखला रहे हैं। बिहार में तेजस्वी से ज्यादा चिराग पासवान के पास सांसद हैं। चिराग पासवान अपना फैसला खुद लेने में सक्षम हैं। NDA गठबंधन मजबूत है, यहां सभी सांसद अपने सहयोगी दल के संपर्क में हैं।