मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कैबिनेट की बैठक में कुल 32 एजेंडों पर मुहर लगी है। नीतीश कैबिनेट ने विभिन्न विभागों से जुड़े 32 प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दे दी है। राज्य योजना अंतर्गत पटना विश्वविद्यालय में जी प्लस 7 बालिका छात्रावास एवं स्टाफ क्वार्टर जी प्लस 3 के निर्माण के लिए एक अरब 63 करोड़ 60 लाख 29 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावे मुंगेर में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण के लिए एक अरब 51 करोड़ 13 लाख 9700 रुपये को नीतीश कैबिनेट ने स्वीकृति दी है।
चिकित्सा महाविद्यालय गोपालगंज के लिए दो अब 99 करोड़ 78 लाख की स्वीकृति
चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत डीपीआर के अधीन दलहन फसलों के विकास के लिए दलहन मिशन कार्यक्रम के विभिन्न योजनाओं के लिए 108 करोड़ 59 लाख 35 हजार 374 रुपये को स्वीकृति मिली है। वहीं गोपालगंज में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण के लिए दो अब 99 करोड़ 78 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। बिहार कैबिनेट ने विज्ञान प्रोद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों राज्य प्रावैधिक शिक्षा परिषद पटना में कार्यालय परिचारी संवर्ग के 744 पदों के पुनर्गठन की स्वीकृति दी है।
पुनौराधाम मंदिर विकास के लिए 72 करोड़ 47 लाख की स्वीकृति
पुनौराधाम मंदिर विकास के लिए कुल 72 करोड़ 47 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है। गया जी धाम में धर्मशाला के निर्माण के लिए कुल 120 करोड़ 15 लाख 25 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है। शहरी गरीबों के लिए सामाजिक जागरूकता, संस्थागत विकास एवं जीविकोपार्जन से जुड़ी तमाम योजनाओं को नगर निकाय में जीविका के माध्यम से कराने का फैसला लिया है। ठोस एवं सरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 4000 करोड रुपये की स्वीकृति मिली है।
छुट्टी कैलेंडर 2024 की मंजूरी
नीतीश कैबिनेट ने छुट्टी कैलेंडर 2024 की मंजूरी दी है। 2024 के लिए सरकार के ऑफिस में छुट्टी और निगोसियेवल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत अवकाश की घोषणा की है। बिहार सरकार के कैलेंडर 2024 में कुल 56 दिन छुट्टी होगी, हालांकि रविवार की वजह से 6 छुट्टियां बर्बाद भी होंगी। कैलेंडर 2024 में बिहार राजस्व दंडाधिकारी न्यायालयों के तहत 15 दिन, ऐच्छिक छुट्टी कुल 20 दिन और एनआईए के तहत कुल 21 दिन छुट्टी होगी।