झारखंड में हो रहे लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में कुल 65 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है। सबसे अधिक सिंहभूम में 21 और सबसे कम पलामू में 11 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया है। खूंटी में 16 और लोहरदगा में 17 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है।
चारों सीटों पर गुरुवार तक नामांकन पत्र भरे जाने थे। 26 को नॉमिनेशन पेपर की जांच होगी, जबकि 29 अप्रैल तक नामजदगी के पर्चे वापस लिए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच और उसके वापस लिए जाने के बाद यह निश्चित होगा कि किन-किन क्षेत्रों में कुल कितने उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
इन चारों में से सिंहभूम, खूंटी और लोहरदगा सीट एसटी के लिए, जबकि पलामू सीट एससी के लिए आरक्षित है। इन संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को मतदान होगा। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने गुरुवार को बताया कि पहले चरण के लिए कुल 144 सेट में 65 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है। अब शुक्रवार से झारखंड के तीन संसदीय क्षेत्रों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लिए नामांकन पत्र भरा जाएगा।
यहां पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 मई है। 4 मई को नामिनेशन पेपर की जांच होगी, जबकि 6 मई तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है। यह तीनों क्षेत्र अनारक्षित है, जहां पर 20 मई को मतदान होगा। चतरा संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह शुक्रवार को नामांकन पत्र भरेंगे। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी रहेंगे।