Team Insider: दिल्ली के सीएम(CM) और आम आदमी पार्टी(AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यानी 19 जनवरी बुधवार को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की। गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में आप के तरफ से अमित पालेकर बने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार। आप पार्टी गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
उम्मीदवार की घोषणा
बता दें की पालेकर भंडारी समुदाय से है जो की गोवा की आबादी का लगभग 35 प्रतिशत है। पालेकर वकील से राजनेता बने हैं। अरविंद केजरीवाल ने उम्मीदवार की घोषणा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी राज्य को एक ऐसा चेहरा देना चाहती है जो हर धर्म और वर्ग के लोगों को अपने साथ लेकर चले। वहीं आम आदमी पार्टी अकेले गोवा राज्य का चुनाव लड़ रही है। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के लिए आप ने अब तक 30 उम्मीदवारों की घोषणा की है। जिसमें लिंकन वाज (मडगांव), नोनू नाइक (प्रियोल), गेब्रियल फर्नांडीस (कर्चोरम) समेत अन्य नाम उम्मीदवार सूची में शामिल हैं। साथ ही बता दें की गोवा में मतदान 14 फरवरी, सोमवार को होने वाले हैं ।