संसद भवन परिसर में एक कौवे ने आप के सांसद राघव चड्ढा पर हमला कर दिया। इसके बाद दिल्ली भाजपा की ईकाईं ने इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा – ‘झूठ बोले, कौवा काटे’। बीजेपी दिल्ली ने ट्वीट में कहा, ”आज तक तो सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया, झूठे को कौआ काटे!”। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा के एक हाथ में कुछ फाइल्स हैं तो दूसरे हाथ से वो फोन से किसी से बात कर रहे हैं। घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
चड्ढा बाल-बाल बच गए
दरअसल, राघव चड्ढा राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेने के बाद सदन से बाहर आ रहे थे। उसी दौरान एक कौवा कहीं आया और राधव के सिर पर मंडराने लगा। कौवा यहीं नहीं रुका बल्कि उसने राघव पर चोंच मारने की कोशिश की। इसे देख चौंकते हुए चड्ढा नीचे झुक गए और बाल बाल बचे। हालांकि यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। गौरतलब है कि संसद में मणिपुर के मुद्दे पर पहले से राजनीति गरमाई हुई है। इस मामले में आप के सांसद संजय सिंह पहले ही सदन से निलंबित किए जा रहे हैं।