तेजप्रताप पर राजद के ही एक नेता द्वारा मारपीट का आरोप लगाए जाने के बाद लालू के बड़े बेटे बिहार के सियासी गल्यारों में एक बार फिर से चर्चा का विषय बन चुके है। इसी बीच सोमवार को तेजप्रताप ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। जिसके बाद आज, मंगलवार को तेजप्रताप यादव के संगठन छात्र जनशक्ति परिषद (Chatra Janshakti Parishad) ने प्रेस कांफ्रेस के जरिए तीन बड़े ऐलान कर दिए है।
करीबी ने किए ऐलान
बता दें कि छात्र जनशक्ति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष व तेजप्रताप यादव के करीबी प्रशांत प्रताप यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर जनशक्ति परिषद के तरफ से जनता दरबार की भव्य शुरुआत होगी। यह जनता दरबार तेजप्रताप के अगुयाई में पटना में शुरू किया जाएगा। जहां हरदिन तेजप्रताप दो घंटे जनता दरबार में जनता से उनकी समस्या सुनेंगे और उसका समाधान निकालेंगे। साथ ही दूसरें जिलों में जिलाध्यक्ष जनता दरबार का सुचारू रूप से संचालन करेंगे।
मजदूरों को मिलेगा सम्मान
वहीं छात्र जनशक्ति परिषद ने बताया कि जनता दरबार के अलावा 1 मई से राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव के नेतृत्व में जनशक्ति यात्रा निकलेगी। यह यात्रा सभी जिलों में निकाली जाएगी। साथ ही तेजप्रताप यादव के नेतृत्व में मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जहां मजदूरों का सम्मान दिया जाएगा। वहीं यह कार्यक्रम बिहार के ग्रामीण इलाकों में आयोजित किया जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: तेजप्रताप राजद छोड़ेंगे, कहा- जल्द पिता से मिलूंगा