03 फरवरी, गुरूवार की शाम 4 बजे दिल्ली में कांग्रेस नेता के साथ राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मुलाकात होगी। कांग्रेस के तरफ से इस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और सांसद अखिलेश सिंह शामिल होंगे। वहीं इस मीटिंग में बिहार एमएलसी चुनाव में समझौते पर चर्चा होनी हैं। सूत्रों की माने तो अब राजद 6-7 सीट देने को है तैयार जबकि कांग्रेस 10 सीट चाहती है। जबकि पहले कांग्रेस को राजद केवल 5 सीट दे रही थी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided