[Team Insider]: अपर्णा यादव के भाजपा ज्वाइन (Aparna Yadav Joined BJP) करने पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि मैं बधाई दूंगा..शुभकामनाएं…समाजवादी पार्टी का विस्तार हो रहा है’। इसके साथ ही अखिलेश ने उनके बीजेपी में शामिल होने की टीस भी जाहिर कर दी। उन्होंने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने समझाने की बहुत कोशिश की थी। लेकिन अच्छा है कि हमारी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। समाज और लोकतंत्र को बचाने का काम करेंगी।
जो परिवार नहीं संभाल सकता, वह प्रदेश क्या संभालेगा–भाजपा
वहीं, भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि ” जो परिवार नहीं संभाल सकता, वह प्रदेश क्या संभालेगा। पिछले चुनाव में पिता से अध्यक्ष पद छीना, चाचा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया। इस चुनाव में परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव पार्टी छोड़कर भाजपा में आ गईं, क्योंकि वह भी जानती हैं महिलाओं का सम्मान केवल भाजपा में ही होता है।”
Also Read: यूपी चुनाव: मुलायम सिंह यादव की बहू ने छोड़ी साईकिल की सवारी, हुईं भाजपा में शामिल