देश में राजनीति कई सालों से ईडी-सीबीआई के इर्द-गिर्द घूम रही है। कभी सीबीआई पर विपक्ष आरोप लगाता है तो कभी ईडी पर। सत्तापक्ष को ये दोनों एजेंसियां भाती हैं। वैसे अखिलेश यादव ने कहा है कि ईडी-सीबीआई की जरुरत ही नहीं है। इन्हें बंद कर देना चाहिए। अखिलेश यादव का तर्क है कि अगर कोई वित्तीय धोखा हुआ है तो आयकर विभाग उसकी जांच करेगा। जरुरत पड़ने पर हर राज्य में एंटी करप्शन विभाग भी है। अखिलेश यादव का साफ कहना है कि ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों की जरुरत है ही नहीं।
ईडी-सीबीआई पर अखिलेश यादव का बड़ा आरोप
केंद्रीय जांच एजेंसियों पर अखिलेश यादव ने बड़ा आरोप लगाया है। एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा कि “ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल सरकार बनाने और गिराने के लिए किया जा रहा है। मेरा प्रस्ताव है कि ईडी और सीबाआई बंद हो। मैं इसे INDIA गठबंधन के सामने रखूंगा।” अखिलेश यादव का यह राग पुराना है और संभवत: वे उस सरकार के आने का इंतजार कर रहे हैं, जो उनकी इस बात को प्रस्ताव के तौर पर भी माने।