तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे व वहां के राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर राजनीतिक बयानबाजियां तेज हो गई है। वहीं दूसरी ओर बिहार के राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान ने इसे और हवा दे दी। जिसके बाद भाजपा के तरफ से लगातार जगदानंद सिंह पर सवाल उठाया जा रहा। भाजपा नेता का कहना है कि गठबंधन के लोगों ने अब तक की बैठकों में तय कर लिया था कि सनातन धर्म को खत्म करना है।
“राजद, जदयू, कांग्रेस के लोगों को हिंदू से इतना बैर क्यूं”
बीते दिनों राजद के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिया गया एक बयान को लेकर बिहार के राजनीति में एक बार फिर सियासी पारा गर्म है। मुजफ्फरपुर में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान को लेकर जमकर पलटवार किया है सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस गठबंधन के लोग ने सनातन धर्म को खत्म करने का पूर्व में ही तय कर लिया था उन्होंने आगे कहा कि ये राजद, जदयू और कांग्रेस के लोगों को हिंदू समाज और सनातन से इतना बैर क्यूं है। ये बिहार के लोग जानना चाहता है। इसबार इनका जो मंसूबा है वह कभी भी पूरा नहीं होने वाला है। समय आने पर इस गठबंधन को लोग करारा जवाब देंगे।
” तमिलनाडु से उठी है सनातन धर्म खत्म करने की आवाज”
वहीं प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जगदानंद के बयान को लेकर कहा कि इस गठबंधन के लोगों ने अब तक की बैठकों में तय कर लिया था कि सनातन धर्म को खत्म करना हैं मुंबई में सनातन को खत्म करने की रणनीति बनी और अब इसी एजेंडों पर काम हो रहा है। जिसके बाद सनातन धर्म खत्म करने की आवाज तमिलनाडु से उठी, जिसके बाद यह आवाज अब बिहार से उठी, इसका यह प्रमाण है कि इन लोगों ने सनातन धर्म को खत्म करने के लिए गठबंधन बनाया है।