केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी की 17 मई को रांची में रोड शो करेंगे। इसे लेकर शहर में सरगर्मी तेज है। उनका रोड शो रांची के चुटिया में शाम 5 बजे से होगा। इस दौरान अत्यधिक भीड़ को देखते हुए शहर में एक घंटे के लिए ट्रैफिक को होल्ड पर रखा जाएगा। हालांकि डायवर्जन को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। अमित शाह रांची से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के लिए लोगों से इस दौरान वोट देने की अपील करेंगे।
शहर के महत्वपूर्ण चौक-चौराहे पर अतिरिक्त ट्रैफिक बलों की तैनाती की जाएगी। साथ ही अधिक भीड़ को देखते हुए 1 घंटा के लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को होल्ड पर रखा जाएगा। हालांकि, ट्रैफिक होल्ड करने से पूर्व सभी ट्रैफिक पोस्ट से रिपोर्ट ली जाएगी। जिसके आधार पर ट्रैफिक एसपी होल्ड पर एक्शन लेंगे।
ट्रैफिक एसपी ने कहा कि अब तक कहीं कोई डायवर्जन नहीं लिया गया है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। स्थिति अनियंत्रित नहीं होने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक होल्ड लिया जाएगा और ट्रैफिक कंजेशन से निपटने की कार्रवाई की जाएगी।
इधर, रामगढ़ शहर में 17 मई को गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो कार्यक्रम रद्द हो गया है। अब अमित शाह के रोड शो कार्यक्रम पर फेरबदल करते हुए शुक्रवार की शाम 6 बजे से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल आजसू और भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ शहर में पदयात्रा कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे।