पूर्व सांसद आनंद मोहन इन दिनों सुर्खियों में हैं। 16 वर्षों बाद जेल से रिहा तो हो गए हैं, लेकिन मुकम्मल राहत अभी नहीं मिली है। रिहाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है। वहीं कुछ राजनीतिक पार्टियां और संगठन भी उनकी रिहाई का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से विरोध कर रही है। इसी बीच सहरसा पहुंचे अनंद मोहन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। पूर्व सांसद आनंद मोहन सहरसा के महिषी प्रखंड स्थित महपुरा गांव पहुंचे। जहां उन्होने पूर्व मुखिया स्वर्गीय इंद्रदेव सिंह के प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव भी मौजूद रहे।
बाबा बागेश्वर के दरबार से गायब हुआ बिहार का शिक्षक, पत्नी को भी नहीं मिला जवाब!
समाजवाद के लिए लड़ते रहेंगे
आनंद मोहन ने कहा कि मेरे निकलने के बाद छटपटाहट किसको? और क्यों? वह जानता है कि यह आदमी कमल दल को हाथी की तरह रौंदेगा और उसके टुकड़े-टुकड़े कर देगा। जब तक रहेंगे समाजवाद के लिए लड़ते रहेंगे। कोई बार-बार कहता है कि हम दलित विरोधी हैं, लेकिन महिषी इस बात का गवाह है, जब सात हजार राजपूत हुआ करते थे, उस समय वे 62 हजार वोटों से चुनाव जीत गए थे। आप किससे जीते? जो पिछड़ों के नेता हुआ करते थे। इस दौरान मिडिया पर भी जमकर बरसे। कहा आनंद मोहन का कैरेक्टर को कोई दिल्ली, यूपी या आंध्रा प्रदेश तय नही करेगा, बिहार तय करेगा।