तेजस्वी के विधायक ने लालू राबड़ी आवास के बाहर बड़ा पोस्टर लगवाया है। जिसमें हिंदू धर्म पर टिप्पणी की गई है। पोस्टर में लिखा गया है कि मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग और स्कूल का मतलब होता है। जीवन में प्रकाश का मार्ग। जब मन्दिर की घंटी बजती है तो हमें संदेश देती है कि हम अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर बढ़ रहे हैं, और जब स्कूल की घंटी बजती हदै तो यह संदेश मिलता है कि हम तर्कपूर्ण ज्ञान और वैज्ञानिक व प्रकाश की ओर बढ़ रहे हैं। अब तय करना है कि आपको किस ओर जाना चाहिए। इस पोस्टर में लालू-राबड़ी, तेजस्वी समेत कई राजद नेताओं के पोस्टर लगे है।
बता दें कि दो दिन पहले ही राजद विधायक फ़तेह बहादुर सिंह ने माँ सरस्वती को लेकर अपमान जनक बयान दिया था। वहीं अब राबड़ी आवास के बाहर मंदिर को लेकर विवादित पोस्टर लगा दिया गया है। बता दें कि सावित्री बाई फूले की जयंती को लेकर पोस्टर लगाया गया है इस पोस्टर के माध्यम से हिंदू धर्म पर सवाल उठाया गया है।
मां सरस्वती को RJD विधायक ने बताया चरित्रहीन कहा “वो पूजा करने के लायक नहीं”