बीजेपी नेता द्वारा पटना के आईजीआईएमएस में हथियार लहराने का मामला बढ़ता ही जा रहा है। इसको लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है। इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। राबड़ी देवी ने कहा कि जंगलराज की दुहाई देती थी लेकिन अब जो हो रहा है क्या उसे मंगलराज कहा जाए? उन्होंने आगे कहा कि अब बीजेपी पहले वाली बीजपी नहीं रह गई है बल्कि बीजेपी में देशभर के गुंडे उतर आए है।
‘बिहार में बढ़ रहा अपराधिक घटनाएं’
राबड़ी देवी ने कहा कि भाजपा अब भाजपा नहीं रह गई है बल्कि जंगल पार्टी और गुंडा पार्टी बन गई है। गुंडा का राज आ गया है तो गुंडा सब हथियार लहरइबे करेंगे.. पहले भी बीजेपी का लोग बंदूक लहराता था और आज भी वही हो रहा है। हर दिन अपहरण, मर्डर और रेप हो रहा है, इसमें कोई सुधार क्यों नहीं रहे है। हम लोगों को कहते थे कि जंगलराज है और पूरे बिहार में जो हो रहा है वह क्या मंगलराज है? ये जंगलराज नहीं है तो क्या है गुंडाराज है न, पूरा गुंडा सब उतर गया है बीजेपी में, पूरा देशभर का गुंडा उतरा हुआ है।