नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगुवानी पुल गिरने पर सरकार का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि पुल गिरा नहीं है, बल्कि गिराया जा रहा है। उनके इस बयान के बाद से राजनीति घमासान मचा हुआ है। उनके तेजस्वी के बयान पर पलटवार करने के दौरान अपनी यह प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, तेजस्वी ने भागलपुर में पुल गिरने पर सरकार पर भ्र्स्टाचार का आरोप लगाया था। जिसपर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने शनिवार को एक चैनल से बातचीत में कहा कि लोग ऐसा परसेप्शन बना रहे हैं कि बिहार में पुल गिरते जा रहे हैं। जबकि हकीकत अलग है। अगुवानी पुल के पिलर का हिस्सा शनिवार सुबह ध्वस्त होकर गंगा नदी में बह जाने के मामले को उन्होंने तकनीकी फॉल्ट बताया।
बता दें कि बिहार में लगातार हो रहे पुल हादसों पर अशोक चौधरी ने कहा कि लोग बेवजह फोटो और वीडियो वायरल कर सवाल उठा रहे हैं। छोटी पुलिया गिरती है तो भी उसे पुल बता कर हल्ला मचा रहे हैं। बता दें कि भागलपुर के सुल्तानगंज से खगड़िया के अगुवानी घाट तक गंगा नदी पर बनाए जा रहे पुल के एक पिलर का हिस्सा शनिवार को ध्वस्त हो गया। हालांकि, सरकार की ओर कहा गया कि दो साल पहले जब पिलर गिर गया था, तो उसका मलबा हटाने के क्रम में यह हादसा हुआ है।