भागलपुर में मिर्जा चौकी से मुंगेर को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क बन रहा है। इस सड़क पर स्थित कांझिया-भतौड़िया चौक के पास ओवरब्रिज या अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले 12 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 21वें दिन रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे सह बीजेपी के नेता अर्जित शाश्वत चौबे धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे लोगों को प्रशासन की ओर से डराया धमकाया जा रहा हैं। यह नहीं चलेगा। दोहरी नीति अपनाने वाले अधिकारी नपेंगे। हमारा दोनों हाथ मजबूत हैं। शाश्वत चौबे ने एसडीएम को आगाह करते हुए कहा कि यह मेरा गांव है। अगर खून भी बहाना पड़े तो बहाने के लिए पीछे नहीं हटेंगे। एसडीएम को कहा कि आप ग्रामीणों से बात करते हैं, लेकिन समस्या का निदान नहीं करते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को एसडीएम धरना स्थल पर आए थे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि तुम लोगों का नेतागिरी भुला देंगे। इसके जवाब में शाश्वत चौबे ने कहा कि अलग-अलग दलों के नेता यहां पर आएंगे। जब हमारे गांव की बात होगी तो सब दल के लोग एक साथ हैं।
स्थानीय विनय यादव ने बताया कि शनिवार को लोगों से बातचीत करने पहुंचे एसडीम गुस्से में तिलमिला गए। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोगों को कहा कि नेतागिरी बंद करिए। आप लोग नेता बन रहे हैं। जब हम लोग समस्या को बताने लगे तो एसडीएम ने कहा कि प्रशासन को फोन करें? ग्रामीणों के रिक्वेस्ट पर एसडीएम रुके। लोगों ने कहा कि मांग पूरी होने पर हम लोग इस बार दिवाली बाईपास पर ही मनाएंगे।