मोदी सरकार पर आए अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा जमकर बरसीं। मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर देश को हिंदू मुसलमान में बांटने का आरोप लगाया। साथ ही महुआ मोइत्रा ने यह भी कहा कि हम यहां अपने ‘तुम अभी चुप रहो’ गणतंत्र में सवाल पूछने आए हैं, जहां प्रधानमंत्री एक राज्यपाल से कहते हैं ‘चुप रहो’। इस सदन में निर्वाचित सांसद के रूप में हमसे नियमित रूप से कहा जाता है ‘चुप रहो’। यह प्रस्ताव मणिपुर को लेकर इस चुप्पी को तोड़ने के लिए है। प्रधानमंत्री हमारी बात नहीं सुनेंगे, आखिरी दिन आकर भाषण देंगे। मुझे नहीं पता कि इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण क्या है, हमारे प्रधानमंत्री ने संसद में आने से इनकार कर दिया या उन्होंने मणिपुर जाने से इनकार कर दिया।
अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मोइत्रा ने कहा कि “PM आखिरी दिन आएंगे और बस सबकी धज्जियां उड़ाकर जाएंगे।’ महुआ ने कहा कि मणिपुर का मामला अलग है। यह एक समुदाय के खिलाफ हेट क्राइम का मामला है। इस तरह का सिविल वॉर हाल के समय में भारत में कहीं नहीं देखा गया। 6500 एफआईआर तीन महीने में हुई। 60,000 लोग विस्थापित हुए। ऐसा कहीं नहीं हुआ।
मणिपुर पर सरकार पर बरसते हुए महुआ ने मोदी सरकार पर देश को बांटने का आरोप शायराना अंदाज में लगाया।
जिस पापी को गुण नहीं गोत्र प्यारा है,
समझो उसने ही हमें यहां मारा है।
नफरतों की जंग में आप देखो क्या हो गया?
सब्जियां हिंदू हुई, बकरा मुसलमान हो गया