झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया के सहारे JMM सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट X पर हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन की सरकार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उनके इस एक ट्विट से सियासी घमासान मच गया है। बीजेपी के कई नेता उनके आरोप को रि-ट्विट कर रहे है।
दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि सरकार द्वारा 100 यनिूट बिजली फ्री देने की घोषणा धोखा साबित हुई है। झारखडं में अडंरग्राउंड केबलिंग का काम धीमी गति से होने के कारण निर्बाध बिजली आपूर्ति का सपना अभी दूर की कौड़ी है।
बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में चंपई सोरेश की अध्यक्षता में हुई झारखंड कैबिनेट ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त बिजली की सीमा को मौजूदा 100 यूनिट से बढ़ाकर 125 यूनिट प्रति माह करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। लेकिन अडंरग्राउंड केबलिंग का काम धीमा होने की वजह से अब तक कई जगहों पर बिजली का आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है।
वहीं, पिछले साल भी बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को बिजली आपूर्ति को लेकर घेरा था। उन्होंने ट्विट कर लिखा था कि झारखंड में बिजली “विलुप्त” हो गई है। पूरा सिस्टम एक सिंडिकेट बनाकर आपदा में अवसर तलाश रहा है। मुख्यमंत्री जी मौन धारण किए हुए हैं। केंद्र सरकार के अथक प्रयासों के बाद भी राज्य सरकार की अकर्मण्यता साफ दिखाई दे रही है।जनता इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है।