झारखंड में इन दिनों एक ही मुद्दा बना हुआ है, वो है हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी। लोकसभा चुनाव में एक तरफ जहां विपक्षी पार्टी इसे चुनावी मुद्दा बनाकर लगातार हमलावर है। तो वहीं अब जेएमएम और कांग्रेस भी हेमंत की गिरफ्तारी को भुनाने की कोशिश कर रही है। महागठबंधन सरकार केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, जेएमएम और महागठबंधन सरकार हेमंत सोरेन की ईंडी मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तारी को षड्यंत्र बता चुनावी लाभ लेना चाहती है। पार्टी की ओर से हेमंत की गिरफ्तारी के विरोध में न्याय यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान उनके साथ महागठबंधन दल के सहयोगी भी साथ रहेंगे। राहुल गांधी भी इस मुद्दे पर लगातार बयान दे रहे है। इसके अलावा हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन भी इसी मुद्दे के साथ राजनीति में एंट्री ले चुकी है। वह रविवार को हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में जाकर चुनावी प्रचार भी करने वाली है, जिसको लेकर रणनीति बना ली गई है।
वहीं, दूसरी ओर विपक्षी पार्टी भी जेएमएम पर लगातार हमलावर है। बीजेपी हेमंत की गिरफ्तारी को भ्रष्टाचार के मुद्दे से जोड़कर लगातार कटाक्ष कर रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पिछले दिनों धनबाद दौरे पर हेमंत सोरेन और झामुमो कांग्रेस की सरकार पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रहार कर चुके हैं।