झारखंड कैश कांड मामले में मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार कर है। उनसे पूछताछ जारी है। वहीं, BJP इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाह रही है। यहीं, वजह है कि BJP के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सभा और सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस और JMM पर पूरी तरह से हमलावर है। वे लगातार अपने संबोधन के जरिय कांग्रेस मंत्री को घेरने में लगे हुए है।
इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसी मंत्री आलमगीर आलम ने बालू, पत्थर, कोयला और मनरेगा योजनाओं में कमीशनखोरी कर जो नोटों का पहाड़ खड़ा किया, वो सारे पैसे जनता के हक़ से लुटे गए हैं। कांग्रेस झामुमो की सरकार इनके उपर कारवाई करने के बदले संरक्षण दे रही है।
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरी आप सबों से अपील है, भ्रष्टाचार करने वाले लोगों की सूची बनाकर मुझे भेजें। मैं आप लोगों को आश्वस्त करता हूं कि भ्रष्टाचार करने वाला, जनता के हक़ का पैसा लूटने वाला हर व्यक्ति जेल में होगा।
बता दें कि ED ने 6 मई को झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के यहां छापेमारी के बाद भारी संख्या में कैश बरामद किया था। जानकारी के अनुसार, नौकर के यहां से ईडी को करीब 35 करोड़ रुपए कैश मिले थे। उसी घर में दूसरी जगह से भी तीन करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के दौरान आलमगीर आलम का नाम सामने आया था।
ईडी को जानकारी मिली थी कि आलमगीर आलम के मंत्रालय में भ्रष्टाचार चल रहा था और ये पैसा नौकरों के घर पर जा रहा था। उसके बाद मंत्री के निजी सचिव के नौकर के यहां छापेमारी की गई। जब ईडी के अधिकारी वहां पहुंचे तो उन्हें इसका अंदाजा नहीं था कि जिस शख्स को सैलरी के रूप में 15 हजार रुपए मिलते हों, उसके घर से इतना कैश बरामद होगा।