पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से झारखंड में बीजेपी पूरी तरह से अक्रामक हो गई है। कांग्रेस सांसद को पार्टी में शामिल करने के बाद से झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी इन दिनों हेमंत सोरेन और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पर लगातार हमलावर है। उन्होंने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को साफ शब्दों में कहा कि एक सीएम अंदर गए है और अगर दूसरे सीएम नहीं सुधरे तो उनका भी ऐसा ही हश्र होगा।
दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दुमका पहुंचे थे। जहां वह पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि एक सीएम अंदर गए और दूसरे सीएम अगर नहीं सुधरे तो उनका भी ऐसा ही हश्र होगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ व्यक्ति बदल गए हैं। एक मुख्यमंत्री के अंदर जाने के बाद दूसरे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बन गए है। इनका रंग-ढंग भी ठीक नहीं लगता है, अगर ये भी खुद से नहीं सुधरे तो फिर इनका भी वही हश्र होगा, जो पहले सीएम का हुआ।
उन्होंने कहा कि अभी भी राज्य में हेमंत सरकार वाली ही व्यवस्था है। सिर्फ चेहरा बदल है। हेमंत सोरेन ने राज्य का बालू, कोयला और पत्थर बेचने का काम किया, नतीजा यह हुआ कि वो अबी होटवार जेल में हैं। चपाई सोरेन जब सीएम बने तो ऐसा लगा कि अब बेहतर काम होगा लेकिन अबुआ आवास के माध्यम से रुपये की वसूली हो रही है। वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बीजेपी पार्टी की ही जीत होगी।