भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर जमीन घोटाले मामले को लेकर जमकर हमला बोला है। इस बीच उन्होंने जेएमएम के प्रवक्ताओं को भी रडार पर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जेएमएम प्रवक्ता अब बेरोजगार हो गए है और वह जनता के सामने आधा अधूरा सच बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीब जनता का शोषण करने वाले झामुमो का षड्यंत्र अब नहीं चलेगा, झारखंड अब नहीं लुटेगा!
झारखंड कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर
दरअसल, उन्होंने अपने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा है कि गरीब आदिवासियों के जमीन को पुश्तैनी हक समझकर अवैध कब्जा करने वाले महाजन सोरेन परिवार का काला चिट्ठा जनता के सामने खुल चुका है और आगे भी खुलेगी। हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद बेरोजगार हो चुके झामुमो प्रवक्ता हेमंत के काले कारनामें को छुपाने के लिए आधा अधूरा सच बता रहे हैं।
साथ ही लिखा कि जिस जमीन का उल्लेख किया जा रहा है, उस मामले में हेमंत ने ईडी का पहला समन मिलने के बाद जेल जाने के डर से आनन-फानन में जमीन मूल मालिकों को वापस करायी, यह घटनाक्रम भी साक्ष्य के साथ उपलब्ध है और ऐसे ही काले धन से ख़रीदा गया बेनामी संपत्ति मनी लॉंड्रिंग का अपराध है।
आगे लिखा कि ईडी की कारवाई से बिलबिलाने वाले झामुमो को अभी थोड़ा और सब्र रखना चाहिए क्योंकि लोकपाल के आदेश से अब सोरेन परिवार के भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीबीआई की भी एंट्री हो चुकी है। झारखंड की गरीब जनता का शोषण करने वाले झामुमो का षड्यंत्र अब नहीं चलेगा, झारखंड अब नहीं लुटेगा!