झारखंड में JPSC और JSSC परीक्षा पेपर लीक मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ हैं। एक तरफ जहां BJP इस मुद्दे को लेकर सोरेन सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है और CBI जांच की मांग कर रही है। तो वहीं JMM पार्टी इसे BJP की साजिश बात रहे हैं।
दरअसल, झारखंड में 17 मार्च को जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसमें कई केंद्रों से पेपर लीक की खबरें सामने आई हैं। इस मामले में कुछ वीडियो भी सामने आया था जिसमें छात्रों को मेल पर पहले ही पेपर आ गया था। इस मुद्दे के उजागर होते ही बाबूलाल मरांडी ने सोरेन सरकार पर हमला बोल दिया। उन्होंने मुख्य को पत्र लिख कर कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने लिखा कि JPSC द्वारा बार-बार परीक्षा रद्द करने और पेपर लीक होने से छात्रों का मनोबल टूट रहा है। इसे JPSC और JSSC की निष्प्क्षता पर सवाल खड़े होते है। इसलिए इस बार इसकी CBI जांच होनी चाहिए।
वहीं इस पर पलटवार करते हुए जेएमएम सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पर किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके जरिए राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश हो रही है। इसका जल्द खुलासा होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के षड्यंत्र के आगे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन झुके नहीं। ईडी और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर भाजपा ने विपक्षी नेताओं को अपने पाले में लाने का प्रयास किया। जो झुक गया, वे भाजपा में शामिल हो गए।