जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जून को सर्वदलीय बैठक की घोषणा की है। जिसके पहले आज यानी मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की नेतृत्व में यह बैठक की जाएगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य राजद के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। वहीं इस बैठक में जातीय जनगणना, पार्टी और संगठन को प्रबल बनाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
विधायक और पार्षदों के साथ बैठक आज
राजद आज अपने विधायक और पार्षदों के साथ बैठक करने वाली है। जहां इस बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पार्टी की ओर से संचालित सदस्यता अभियान पर खास बातचीत करेंगे। वहीं राजद के कुल 76 और 11 पार्षद आज शाम 6.00 बजे राबड़ी आवास पर पहुंच बैठक में भाग लेंगे। हालांकि राजद सुप्रीमों ने इससे इससे पहले 5 जुलाई को पटना में राजद के सिल्वर जुवली समारोह में दिल्ली से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया था।
लालू यादव देंगे जरुरी दिशा निर्देश
बता दें कि आज कि बैठक को लेकर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि राजद की तरफ से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं आज की बैठक में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कार्यकर्ताओं और नेताओं की परेशानी सुनेंगे और कई सारे दिशा निर्देश भी देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि राजद ने पूरे एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।