आसनसोल से तृणमूल के उम्मीदवार शत्रुध्न सिन्हा ने कहा कि अटल जी के जमाने मे लोकशाही थी। लोकतंत्र था पर मोदी जी की सरकार में तानाशाही, गुरुर और अहंकार है। कहा कि आज देश में नौ दिनों में आठ बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। रसोई गैस का भी दाम बढ़ाया गया है। इसका दाम एक हजार पार कर चुका है। शत्रुध्न सिन्हा आसनसोल के रबिंद्र भवन में आयोजित आदिवासी समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में उक्त बातें कहीं।
नोटबंदी, जीएसटी से बर्बाद हुई जनता
शत्रुध्न ने कहा कि मोदी की सरकार ने देश में अचानक नोटबंदी कर दी। अचानक जीएसटी लगा दी, जिस कारण पूरे देश की जनता बर्बाद हो गई। आज भी बर्बादी कम नहीं हुई है। लगातार किसी ना किसी रूप में जारी है। खाद्य सामानों से लेकर कई अन्य जरूरी चीजों के दाम दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में देश की आम जनता त्राहिमाम कर रही है। उनकी ना तो कोई सुनने वाला है और न उन्हें कोई देखने वाला है। ऐसे मे अब समय है जनता को जाग जाने का, तभी देश का उद्धार हो सकता है।