सीवान में बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे के घर पर बुधवार को बंगाल पुलिस ने छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में हुई डकैती मामले में पुलिस किसी को ढूंढ रही थी। इस दौरान छापेमारी की सूचना पर शहाबुद्दीन के बेटे के घर के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ लग गई।
हीना शहाब के पीए ने कहा कि मैं पटना में हूं। मैडम यानी की हीना शहाब की तबीयत खराब है। लोगों से सूचना प्राप्त हुई है कि पुलिस घर पर गई थी। मैंने पता किया तो इस बात की जानकारी हुई कि पुलिस पहुंची थी और वापस लौट गई। किसी को खोजने के लिए पहुंची थी। हाबुद्दीन के बेटे ओसामा के घर पर सैंकड़ों की तदाद में पुलिस पहुंची थी। नगर थाना इलाके के नया किया स्थित उनके मकान पर छापेमारी की गई। जब छापेमारी की गई तब शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब घर पर नहीं थी। इस दौरान ओसामा शहाब घर में ही मौजूद थे। ओसामा के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी।
बता दें कि शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोटा ग्रामीण की रामगंजमंडी पुलिस ने अक्टूबर 2023 में गिरफ्तार किया था। ओसामा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। ओसामा दो साथियों के साथ बिना नंबर की गाड़ी से जा रहा था। इसी दौरान उसे रामगंजमंडी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।