भागलपुर में माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पिछले कई दिनों से शिक्षक बहाली नियमावली में बदलाव को लेकर सरकार के खिलाफ धरना चल रहा है। भागलपुर समाहरणालय परिसर में संघ की ओर से धरना दिया जा रहा है। इस धरना को समर्थन देने के लिए बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा, पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भी धरना स्थल पहुंचे। बिहार बीजेपी के दोनों बड़े नेता धरना स्थल पहुंचकर शिक्षकों अपना पूरा समर्थन देने की बात कही। साथ ही दोनों नेताओं ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन मिलनी चाहिए। राजद पर निशाना साधा। कहा कि जिन लोगों ने पहली कैबिनेट में शिक्षकों की सभी मांगों को पूरा करने का जो वादा किया था वे कहां गए।