बिहार में राजनीतिक गहमागहमी लगातार तेज होती जा रही है। इसी गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास एक आणे मार्ग में 28 अक्टूबर को एनडीए (NDA) की महत्वपूर्ण बैठक बुला ली है। अब इस बैठक लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एनडीए की बैठक में एनडीए के लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद से लेकर विधायक और MLC सहित संगठन से जुड़े लोग भी शामिल होंगे।
इस पर संजय झा ने कहा कि निश्चित रूप से कल सीएम आवास पर एनडीए की बैठक है। और इस बैठक में भाजपा-जदयू और अन्य सहयोगी पार्टियों के प्रदेश और जिलाध्यक्ष आने वाले हैं। उन्होंने बताया कि यह बैठक 2025 के चुनाव को लेकर की जा रही है। बिहार विधानसभा के चार सीट पर उपचुनाव होने हैं, इस पर संजय झा ने कहा कि सारी सीट हम लोग जीत रहे हैं। जो लोकसभा का मोमेंटम है, वह बरकरार रहेगा।
दरअसल, एनडीए की बैठक कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि कुछ दिन बाद ही चार सीट पर उपचुनाव होने वाला है जिसे जीतने के लिए भी एनडीए रणनीति बनाएगी। इस उपचुनाव को आने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है। वहीं एक खबर ये भी आ रही है कि एनडीए जमीनी स्तर पर एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच कैसे बेहतर तालमेल हो जिसका लाभ चुनाव में मिल सके इसे लेकर भी बड़ा फ़ैसला लिया जा सकता है।
CM नीतीश ने बख्तियारपुर काली मंदिर में की पूजा, जीर्णोद्धार और सौन्दर्गीकरण काम का किया अनावरण
वहीं भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता आज जदयू का दामन थाम रहे हैं, इस पर संजय झा ने कहा कि आज प्रणव पांडेय जी हमारी पार्टी में ज्वाइन कर रहे हैं। जनता दल यूनाइटेड में मुख्यमंत्री जी के प्रति आस्था को लेकर वह पार्टी से जुड़ रहे हैं। इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी, खासकर के मगध क्षेत्र में। इशान किशन एक बड़े क्रिकेटर हैं, बिहार से इंडिया के लिए खेलते हैं तो निश्चित तौर पर उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
तेजस्वी यादव के यह कहने पर कि अगर बिहार में कोई दंगा फसाद होगा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके जिम्मेदार होंगे, इस पर संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के शासन का ट्रैक रिकॉर्ड निकाल कर देख लीजिए। 19 साल में एक बार भी बिहार में कर्फ्यू नहीं लगा, यह साधारण बात नहीं है। और दंगा फसाद बिहार में नीतीश कुमार के रहते कभी नहीं हो सकता।