मुजफ्फरपुर में हो रहे राजद के कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में आज कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत , राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र , पूर्व मंत्री वृषण पटेल ,स्थानीय मीनापुर विधायक मुन्ना यादव सहित कई नेताओं ने शिरकत की । सम्मलेन में वरिष्ठ नेताओं द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र कार्यकर्ताओं से कमर कसकर तैयार होने का आह्वाहन किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजद से आये कई नेताओं के बयान भी सामने आए हैं।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने राम मंदिर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमने अपने कार्यकर्ताओं को कहा है कि आपलोग कमर कसकर तैयार हो जाइए । पहले केंद्र से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है। फिर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। जब तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन जायेंगे, तब बिहार के सभी युवाओं को नौकरी दी जाएगी। पहले शिक्षा का मंदिर बनेगा, फिर भगवान का मंदिर बनेगा। आप देखेंगे कि देश का सबसे बड़ा मंदिर भविष्य में बिहार में ही बनेगा ।
वहीँ सम्मलेन में भाग लेने आए राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने राम मंदिर का आमंत्रण नही मिलने के सवाल पर कहा, “इनलोगों (बीजेपी) ने दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था , देश में मंहगाई पर लगाम लगाने को बोला था , किसानों की उपज व आय दोगुना करने को बोला था। क्या हुआ! इनलोगों का सब बयान जुमला हो गया है। अब मंदिर और मस्जिद के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं । यह लोग नाथूराम गोडसे के खानदान से हैं जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी। ये बस अंग्रेजों के दलाल हैं।”
वहीं राजद के मीनापुर विधायक मुन्ना यादव ने भाजपा पर तंज़ कसते हुए कहा की वे अक्षत बांट रहे हैं और हम नौकरी बांट रहे हैं।