राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों में बीजेपी से सतीशचंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल, जेडीयू से खीरू महतो, आरजेडी से मीसा भारती और फैयाज अहमद शामिल हैं। जिन्हें बिहार में राज्यसभा के सभी यह पाँचों उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है।
निर्वाचन सर्टिफिकेट दिया गया
राज्यसभा चुनाव में सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के स्क्रूटनी के बाद निर्वाचन सर्टिफिकेट दे दिया गया। जिसके बाद इन सभी पाँचों उम्मीदवार राज्यसभा के लिए चुन लिए गए। गौरतलब है कि बिहार के पांच राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी ने दो, राजद ने दो और जदयू के तरफ से एक उम्मीदवार उतारे गए थें। नामांकन के बाद सारे उम्मीदवारों की स्क्रूटनी की गई जिसमें सभी वैध पाया गया। उसके बाद सभी निर्विरोध राज्य सभा के लिए चुन लिए गए।
जदयू ने आरसीपी सिंह का टिकट काटा
बता दें कि राज्यसभा की 5 सीटों के लिए चुनाव में जदयू ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का टिकट काट दिया। जिसके बाद झारखंड के खीरू महतो को राज्यसभा भेज दिया। वहीं भाजपा ने वरिष्ठ नेता गोपाल नारायण सिंह का टिकट काटकर शंभू शरण पटेल को राज्यसभा भेजा है। वहीं आरजेडी से मीसा भारती और भाजपा से सतीश चंद दुबे को एक बार फिर राज्यसभा भेजा गया है। जबकि आरजेडी ने मीसा भारती के अलावे मधुबनी के फैयाज अहमद को राज्यसभा भेजा है।