मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना को लेकर चल रही राजनीति पर विपक्षी दलों को आश्वासन दिया है। हाल ही में सीएम नीतीश से प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुलाकात हुई थी। वहीं आज नीतीश कुमार ने कहा है कि जल्द ही सभी दलों की बैठक बुलाई जाएगी। आज सोमवार को बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचे सीएम नीतीश ने कहा कि तेजस्वी यादव मिले थे तो उनको भी बताया था कि जल्द ही जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बीच में कोरोना का आना फिर चुनाव आ गया पर अब जल्द ही बैठक करेंगे।
सबकी सहमति से जाति जनगगणना का अंतिम रूप
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ज्यादा वक्त नही लगेगा और जल्द ही समय और तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। सीएम नीतीश ने कहा कि सारे दलों की एक साथ बैठक हो जाएगी उसके बाद सबके सहमति से जाति जनगगणना का अंतिम रूप दिया जाएगा। हालांकि इस बैठक की तिथि अभी तय नही है लेकिन सीएम नीतीश ने यह जरूर कहा है कि जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी और सबको इसका पता चल जाएगा।
42 से 72 घंटे का अल्टीमेटम
बता दें कि पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को 42 से 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। तेजस्वी ने जातीय जनगणना को लेकर कहा था कि सीएम से हम यही चाहते हैं कि वह सभी लोगों से बात करें। उन्हें सिर्फ कैबिनेट की बैठक बुलानी है और पारित कर देनी है। 48 घंटे से 72 घंटे के बीच में मुख्यमंत्री हम लोगों को बुलाए। अगर आप नहीं बुलाते हैं तो हम आपसे समय मांगेंगे।
यह भी पढ़ें – : बंद कमरे में हुई सीएम और तेजस्वी की मुलाक़ात, राजद का पद यात्रा स्थगित