सीएम नीतीश ने पटना के सदर प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद सीएम नीतीश ने एनडीए के जीत का दावा किया। सीएम नीतीश ने कहा कि वह खुद बोचहां उपचुनाव प्रचार प्रसार के लिए जाएंगे। बीजेपी का जीत सुनिश्चित करने के लिए सीएम नीतीश दस अप्रैल को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
अपराधियों पर सख्त कार्रवाई
मीडिया के बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर प्रश्न किया तो उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक कर कई निर्देश दिए गए हैं। अपराधियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार पूरी तरह से अपराध पर काबू नहीं कर सकता है। यहां की पुलिस अपराध रोकने और आपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर सख्त और लगातार कार्रवाई कर रही है।
16 साल से अधिक समय तक मुख्यमंत्री
राज्यसभा के सदस्य बनने पर सीएम नीतीश ने पत्रकारों से कहा कि मुझे राज्यसभा जाने में दिक्कत नहीं लेकिन अभी मेरे पास मुख्यमंत्री की जिम्मेदारियां हैं। मैं 16 साल से अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहा हूं, तो मुझे पता है। सीएम नीतीश अबतक बिहार विधानसभा, विधान परिषद और लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं।
मुकाबला दिलचस्प
बता दें कि इस चुनावी दंगल में राजद प्रत्याशी अमर पासवान, वीआईपी प्रत्याशी गीता कुमारी, भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी अपने-अपने किस्मत आजमा रहे हैं। एनडीए के सामने मुकेश सहनी की पार्टी और राजद दोनों टक्कर दे रही है। मुकेश सहनी के साथ हुए पिछली घटना क्रम से बोचहां उपचुनाव पर सबकी नजर टिकी हुई है। बोचहां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान 12 अप्रैल होने को हैं वहीं मतगणना 16 अप्रैल होगी। मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।