राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने आज रेलवे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। अब बीजेपी नेताओं लालू के उस ट्वीट का जवाब दिया है। स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि जिस व्यक्ति ने रेलवे की जमीन बेचकर अपनी अटूट संपत्ति बनाई हो, रेलवे की संपत्ति को बेचकर अपने परिवार को उन्होंने आगे बढ़ाया और उन पर कई मामले चल रहे हैं, अगर वह व्यक्ति इस तरीके का बयान देता है तो उसका कोई मतलब नहीं रह जाता है। रेल मंत्री के रूप में रहते हुए उन्होंने जो कारनामे किए हैं, सबको पता है, और आज जो वह बयान दे रहे हैं। अगर उस समय वह यह सब सोच होते तो आज उन्हें यह सब देखना नहीं पड़ता।
वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीति के सबसे भ्रष्ट व्यक्ति में उनकी गिनती होती है, रेलवे के अंदर नियुक्ति घोटाला के कारण पूरे परिवार को बेल पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि रेल दुर्घटना पहले ज्यादा होती थी, आज रेल के अंदर यात्रा सुरक्षित हो गई है। कुछ आताताई आतंकवादी उग्रवादियों की मानसिकता वाले लोग आज रेल हादसों को अंजाम दे रहे हैं।
बिहार में समाप्त गवर्नेंस… पदाधिकारी का इस्तीफा शेयर कर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी बयान देते हुए कहा कि लालू यादव पर किस मामले में सुनवाई चल रही है। आज नौकरी के बदले जमीन घोटाला किसके समय हुआ है। उन्होंने ही रांची से लेकर पटना तक की संपत्ति बेचीं थी। देश में पहली बार किसी ने रेल संपत्ति को बेचने का काम किया तो उसका नाम लालू यादव है।