25 फरवरी से बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session) आरंभ होने वाला है। जो की 31 मार्च तक चलने वाला है, इस बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार अपना बजट पेश करेगी। पक्ष और विपक्ष के कई नेता यहां मौजूद होगे और विपक्ष के सवालों पर कार्यरत सरकार का घेराव भी किया जाएगा। फिलहाल सत्ताधारी के लिए विपक्ष से ज्यादा बड़ी चुनौती उनके आपसी तालमेल को बनाए रखने की होगी।
आपसी मनभेद ना बने फजीहत
बता दें कि एनडीए गठबंधन में पिछले कुछ समय से कई विवाद हो रहे हैं, उसपर सदन के भीतर भी आपसी मतभेदों की संभावना जताई जा रहीं है। हालांकि एनडीए खुद में सही तालमेल बनाए रखें यही बड़ी बात होगी। वहीं भाजपा और जदयू के नेताओं की अलग अलग राय होने के कारण बिहार की जनता को काफी नुकसान हो रहा है चाहे वह विशेष राज्य का दर्जा हो, जातीय जनगणना या जनसंख्या नियंत्रण मुद्दा हो। हर विषय पर इन सभी भी अलग-अलग राय है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कहीं सत्र के दौरान भी आपसी मनभेद सरकार के लिए फजीहत का कारण ना बन जाए।
सत्ता पक्ष कर रहे रणनीति तैयार
मिली जानकारी के अनुसार बजट सत्र में सत्ता पक्ष अपनी रणनीति तय करने के लिए कल यानी 25 फरवरी को एनडीए विधानमंडल दल की बैठक करेंगी। वहीं सत्र की शुरुआत पर सबसे पहले राज्यपाल फागू चौहान संयुक्त सदन को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि 25 फरवरी, सत्र के पहले दिन की कार्यवाही ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलेगी और विधानसभा के साथ-साथ विधान परिषद की बैठक खत्म होने के तुरंत बाद एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी। बता दें कि एनडीए की बैठक विधानसभा स्थित सेंट्रल हॉल में होगी। वहीं विधानसभा में एनडीए गठबंधन में शामिल मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी इसबार कैसी प्रतिक्रियाएं देगें यह देखने लायक होगा।
सदन के कार्यवाई में अनुसाशन बनाए रखें
बजट सत्र के दौरान सदन के भीतर कोई परेशानी ना हो इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम अपने विधायकों को सदन के कार्यवाई के समय अनुसाशन में रहने की अपील करेंगे। साथ ही सदन की शांति भंग किए बिना अहम मुद्दे उठाए जाएंगे जिसपर एनडीए के नेता आक्रामक ना हो इसका प्रयास किया जाएगा। जहां एक तरफ विपक्ष अपने मुद्दों के साथ तैयार है, वहीं बजट सत्र के दौरान सदन में वर्तमान सरकार को घेरने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। जहां बिहार में एक महीने तक सियासती दंगल होने वाला है।
तेजस्वी की सेना है तैयार
तेजस्वी ने नितीश सरकार को विधानसभा में घेरने के लिए अपनी लिस्ट तैयार लकर ली है। बता दें कि 25 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र मे विपक्ष पूरी तरह से हंगामा करने और सरकार को धेरने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगा देगी। जहां तेजस्वी की सेना ने मुख्यमंत्री पर हलावर होने की रणनीति बना ली है वहीं कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि नीतीश सरकार हर जगह से फेल हो रही है। ऐसे में कल से शुरू हो रहे बजट सत्र में क्या क्या हंगामा होगा यह जानना काफी दिलचस्प होने वाला है।