आज बिहारमंडल का 18वां दिन था। विधानसभा में आज विधानमंडल बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने जम कर बवाल काटा। विधानमंडल की कार्रवाई विपक्ष के हंगामे के बीच शुरू हुई। जातिगत जनगणना (caste census) मामले को लेकर राजद के साथ-साथ माले ने भी हंगामे में साथ दिया। वहीं बिहार दिवस के मौके पर राज्य के विभिन्न जिलों से पटना गांधी मैदान आए छात्रों के तबियत खराब हो जाने का मामला उठा। विपक्ष का आरोप था कि सरकारी खाना खाने से बच्चे बीमार पड़ गए थें। जिस पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब देते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही।
भूमिहीनों को जमीन देने का मामला
वहीं विधानसभा में HAM सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सिपाही बहाली के साथ-साथ भूमिहीनों को जमीन देने का मामला उठाया। जीतनराम मांझी ने कहा कि सिपाही बहाली में SC/ST अभ्यर्थियों को छूट मिलनी चाहिए साथ हीं उन्होंने कहा कि बहाली के लिए लंबाई की सीमा जो 155 सेंटीमीटर रखी गई है उसे घटा कर 152 सेंटीमीटर कर देना चाहिए।
जनरल कैटेगरी वालों को अच्छा खानपान
साथ ही मांझी ने भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने की मांग रखी और जातीय जनगणना में क्षेत्रीय भाषा का कॉलम रखने की भी बात भी कही। मांझी ने सदन में मगही भाषा में बोलते हुए कहा कि जनरल कैटेगरी वालों को अच्छा खानपान मिलता है जिससे उनकी लम्बाई ठीक रहती है। वहीं उन्होंने कहा अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति की लड़कियों की हाईट अच्छे खानपान न मिलने के कारण छोटी रह जाती है। मांझी ने नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए कहा कि सिपाही बहाली में SC/ST अभ्यर्थियों को छूट मिले जिससे गरीब कि बच्ची भी सिपाही बन सके।