आज बिहार विधानसभा बजट सत्र (assembly budget session) का आखरी दिन है। सदन की कार्रवाई शुरू होते हीं सदन में भाकपा के सदस्यों ने जम कर हंगामा किया। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाकपा विधायकों ने आज विधानसभा में जबरदस्त हंगामा करते दिखें। विधासभा में हंगामा करे माले के सदस्यों को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने काफी शांत कराने की कोशिश की लेकिन माले विधायकों हंगामा करना जारी रखा। उसके बाद मार्शल माले विधायक को अध्यक्ष के निर्देश पर मार्शल आउट कर दिया गया।
प्रदर्शन और हंगामा जारी रहा
माले विधायक के लगातार हंगामे के बीच विजय कुमार सिन्हा ने आसान पर बैठने को कहा और कहा कि उचित समय पर प्रश्न कीजिये। हंगामा कर के प्रश्न नहीं पूछा जाता है। सदन नियम के अनुसार चलता है। जिसके बाद भी माले विधायक का प्रदर्शन और हंगामा जारी रहा। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश मिलने पर मार्शल ने भाकपा माले के विधायक को तंग कर सदन से बाहर निकाल दिया गया। कल बुधवार को भी हंगामें के कारण एआईएमआईएम के विधायकों को मार्शल आउट किया गया था।
आपाराधिक घटाना को लेकर लगातार हंगामा
बता दें की सदन की जैसे हीं कार्यवाही शुरू हुई माले विधायक विधानसभा अध्यक्ष के करीब पहुंच कर हंगामा करने लगे। अध्यक्ष ने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहा और अपनी सीट पर बैठ जाने को कहा। लेकिन माले विधायक बिहार में लगातार हो रही आपाराधिक घटाना को लेकर लगातार हंगामा किये जा रहे थें। उसके बाद कार्य स्थगन की मांग को लेकर सदन में पहुंच कर अपना विरोध जता रहे थे। ऐसे में मजबूर होकर विधानसभा अध्यक्ष को उनके खिलाफ कार्रवाई करना पड़ा और विरोध कर रहे विधायकों को सदन से बाहर भेज दिया गया।