बिहार विधानसभा में आज बजट पेश हो गया है। बिहार के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने यह बजट विधानसभा में पेश किया। जिसके बाद महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन ने विधानसभा के बाहर झुनझुना बजाकर बिहार के बजट को झुनझुना बताया है। मुकेश रौशन ने कहा कि बिहार के युवा सुबह से टीवी पर नजरें जमाये बैठे थें। युवाओं को नीतीश सरकार ने फिर से ठगा है। युवा इस डबल इंजन की सरकार से आस लगाई थी कि रोजगार के लिए बजट में कुछ विशेष प्रावधान होगा लेकिन इस बार भी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
बिहार का युवा ठगा गया
राजद विधायक ने कहा कि 2020 में डबल इंजन की सरकार जब आई थी तो बताया गया था कि 19 लाख युवा को रोजगार मिलेगा। आखिर कहां है वह रोजगार? आज फिर से एकबार बिहार का युवा ठगा गया है। वहीं राजद विधायक ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग से छात्रवृति का पैसा 2018-19 का अभी मिल रहा है। अब समझ लीजिए इस वर्ष का पैसा कब मिलेगा।
बजट का आकार बढ़ाया गया
आरजेडी की तरह ही कांग्रेस को भी नीतीश सरकार का यह बजट कुछ खास नहीं लगा। बिहार का बजट पेश होने पर कांग्रेस विधायक शकील अहमद खां ने कहा कि सिर्फ बजट का आकार बढ़ाने से जनता का विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि बजट को लेकर सरकार कितना खर्च करती है पहले वह बताए।
यह भी पढ़ें – नीतीश की अगुवाई की सरकारों ने बिहार का बजट 17 साल में 10 गुना बढ़ाया