गया के बेलागंज में सोमवार को आरजेडी की चुनावी सभा आयोजित की गई। इसमें लालू प्रसाद यादव पहुंचे। इस दौरान बेलागंज में जनसभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने पुराने अंदाज में दिखे। मंच से उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा को मूली की तरह उखाड़ कर फेंक देना है। इसके साथ ही उन्होंने अलग अंदाज में अपने विपक्षियों पर हमला किया।
मंच से लालू ने जनता को एकजुट रहने का आह्वान किया। साथ ही पुरानी लोकगीत शैली में कहा कि ‘लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता घुमा द।’ इस गीत से लालू ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन ताकतों को अब कोलकाता भेजना है। लालू का यह अंदाज देखने लायक था। गीत के बाद वह खुद हंस पड़े और दर्शकों ने भी ठहाके लगाए। भाषण के दौरान उन्हें खांसी भी गई, लेकिन वो भाषण रोके नहीं।
करीब 4 मिनट के भाषण में उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जनता को राजद प्रत्याशी को जिताने की अपील की। लालू यादव ने कहा कि, ‘जब हम सक्रिय और स्वस्थ्य थे, तब भाजपा को बिहार में टिकने नहीं दिया। अब आपको भी वही करना है।’
बता दें कि बिहार में 13 नवंबर को 4 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसके लिए लगातार नेताओं द्वारा जनसभा किया जा रहा है। वहीं, महागठबंधन और एनडीए दोनों के लिए यह उपचुनाव 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल बना हुआ है। सभी चार सीटों को मिलाकर 38 प्रत्याशी मैदान में हैं।