भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल की अध्यक्षता में हो रही है। बीजेपी कोटे कई मंत्री बैठक में मौजूद हैं। साथ में बिहार सह प्रभारी हरीश दृवेदी, अध्यक्ष संजय जयसवाल सहित संगठन महामंत्री है मौजूद हैं। बैठक में आगामी रणनीति और मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कार्यक्रम को लेकर चर्चा हो रही है। वहीं जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि सारी बातों की जानकारी जब होगा तब दे दी जाएगी। मैंने इस मसले पर पहले भी कई बार अपनी राय स्पष्ट दी है। वहीं राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा कि कोर कमेटी और चुनाव समिति की बैठक होगी उसमें नामों पर चर्चा होगी उसके बाद फैसला लिया जाएगा।
जातीय जनगणना के लिए सरकार स्वतंत्र
वहीं जातीय जनगणना पर बीजेपी सांसद अजय निषाद अपने बयान में कहा है कि इस मामले में पीएम मोदी ने स्टैंड क्लियर कर दिया है। कोई भी राज्य जातीय जनगणना के लिए सरकार स्वतंत्र है। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना कराया जाता है तो हम साथ हैं। सांसद अजय निषाद कहा कि अगर सीएम जातीय जनगणना कराना चाहते हैं तो उसमें भारतीय जनता पार्टी को कोई एतराज नही है।
सर्वदलीय बैठक के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष तय करेंगे
जब उनसे पूछा गया कि क्या सर्वदलीय बैठक में जाएंगे तो उन्होंने कहा कि सवाल साथ होने या ना होने का मुद्दा नहीं है। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी राज्य जातीय जनगणना कराना चाहता है तो कोई आपत्ति नही है। मुख्यमंत्री जातीय जनगणना कराना चाहते है तो कराए बीजेपी साथ है। सर्वदलीय बैठक में जाने के सवाल पर कहा कि प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल यह तय करेंगे की जाना है या नहीं।
यह भी पढ़ें : अनिल हेगड़े निर्विरोध राज्यसभा चुनाव जीतें, जार्ज फर्नांडीस को किया याद