देश में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अब राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टियों और गठबन्धनों की बैठक लगातार जारी है। राज्यसभा से इस बार बिहार के 6 सांसद सेवामुक्त हो रहे हैं। विधायकों की संख्या के अधार पर महागठबंधन को इस बार 6 में से 3 सीटे मिलना तय है।
विदित हो कि जेडीयू के महागठबंधन से बाहर निकलने के बाद बिहार में राज्यसभा की 6 सीट के लिए होने वाले चुनाव होने की घोषणा हुई है। इस चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार के नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं। बिहार की बदली हुई इस राजनीति के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने इस बैठक से पहले राबड़ी आवास पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से पहली बार मुलाकत की है। ऐसे में ये मुलाकत अहम मानी जा रही है।
बताते चलें कि जिन छह सीटो पर राजयसभा का चुनाव बिहार में होना है,उनमें कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की सीट भी है। इस बार सीपीआई माले भी राज्यसभा सीट पर दावा कर रही है,जबकि कांग्रेस का पहले से दावा रहा है। आरजेडी का पहले से ही दो सीटों पर कब्जा रहा है। ऐसे में आज अखिलेश सिंह का आरजेडी नेताओं से मिलना काफी अहम माना जा रहा है।