बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों के लिए चुनाव होना है। जिसके लिए पटना में पिछले दिनों राजद की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग रखी गई थी। लालू यादव की पार्टी राजद को दो सीटों पर दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में राजद की ओर से लालू यादव के तरफ से लालू यादव की बेटी मीसा भारती का राज्यसभा जाना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं दूसरे उम्मीदवार पर पेंच अटका हुआ है।
तेजस्वी यादव को लेकर अटकलें
पटना में पिछले दिनों राजद की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग रखी गई थी। जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को छोड़ पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती समेत अन्य राजद के नेता शामिल हुए थे। वहीं इस बैठक में शामिल नहीं होने पर तेजस्वी यादव को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि पार्टी के राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) के उम्मीदवारों के नामों को लेकर खफा हैं। जिस कारण उन्होंने मीटिंग में आना तक जरुरी नहीं समझा।
लालू यादव ही अंतिम फैसला लेंगे
बहरहाल संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा था कि हमने नामों की सूची केन्द्रिय संसदीय बोर्ड को भेज दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि हम अभी नामों की चर्चा नहीं कर सकते है। लालू यादव ही अंतिम फैसला लेंगे। वहीं विश्वसनीय सूत्रों के हवालों से पता चला है कि उन नामों की सूची में मीसा भारती और डॉ. फैयाज अहमद को RJD के उम्मीदवार के रूप में उतारने जा रहा है। बता दें कि मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा 2020 में भारतीय जनता पार्टी से हरिभूषण ठाकुर ने राष्ट्रीय जनता दल के फैयाज़ अहमद को 10241 वोटों के मार्जिन से हराया था।
डॉ. फैयाज अहमद RJD
यह भी पढ़ें: राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म, लालू यादव लेंगे अंतिम फैसला