हम पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया था। यह प्रेस कांफ्रेंस मुजफ्फरपुर माड़ीपुर स्थित एक होटल के सभागार में रखी गई थी। जहां मांझी ने कहा कि 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती मना रहे हैं जिसके लिए हम मुजफ्फरपुर आए हैं। वहीं उन्होंने बाबा साहेब के विचार पर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज भी एक बहुत बड़ी जनसंख्या राजनीति, शक्षणिक, आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़ी हुई है।
योग्य आदमी के हाथों में पार्टी का कमान
मांझी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता ओर अखंडता में बाधा पहुंचाने वाले सारे धार्मिक जुलुस पर रोक लगा देना चाहिए। मांझी से परिवारवाद के राह पर अब हम पार्टी चल रही है सवाल के जवाब में कहा कि हमने योग्य आदमी के हाथों में पार्टी का कमान दिया है। मांझी ने कहा कि अगर परिवारवाद के राह पर होते तो दूसरे बेटे भतीजे को कमान देते। परिवार का कोई योग्य आदमी है तो पार्टी का कमान देना कोई गलत नही है।
जनता की सहानुभूति में राजद जीता
वहीं बोचहां के उपचुनाव में एनडीए के करारी हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन इस मुद्दे पर विचार करेगी। एक और सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि बिना कोई विचार किये हुए उम्मीदवार देना ही हार का कारण बन गयी। मांझी ने कहा कि जब किसी का देहांत हो जाता है तो उसके परिवार को टिकट दिया जाना चाहिये था। जो ऐसा नही हुआ और जनता के सहानुभूति में राजद जीत गया। राजद के ए टू जेड पार्टी होने के सवाल पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी चाहते है कि जहां वह चाहें वहीं खूंटा लगा दें, इसी कारण से उनकी यह हालत है।